‘ट’ से शुरू होने वाले हिन्दी मुहावरे / Hindi Idioms start with ट
( ट ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे
‘ट’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।
टाँग अड़ाना (अर्थ – अड़चन डालना, फिजूल दखल देना)-
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?
टका सा जबाब देना (अर्थ – साफ़ इनकार करना)-
वाक्य प्रयोग – मै नौकरी के लिए मैनेज़र से मिला लेकिन उन्होंने टका सा जबाब दे दिया।
टस से मस न होना (अर्थ – कुछ भी प्रभाव न पड़ना)-
वाक्य प्रयोग – दवा लाने के लिए मै घंटों से कह रहा हूँ, परन्तु आप आप टस से मस नहीं हो रहे हैं।
टोपी उछालना (अर्थ – निरादर करना)-
वाक्य प्रयोग – जब पुत्री के विवाह में दहेज नहीं दिया तो लड़के वालों ने रमेश की टोपी उछाल दी।
टंटा खड़ा करना (अर्थ – झगड़ा करना)-
वाक्य प्रयोग – जरा-सी बात पर सरिता ने टंटा खड़ा कर दिया।
टके के तीन (अर्थ – बहुत सस्ता)-
वाक्य प्रयोग – गाँव में तो मूली-गाजर टके के तीन मिल रहे हैं।
टके को भी न पूछना (अर्थ – कोई महत्व न देना)-
वाक्य प्रयोग – कोई टके को भी नहीं पूछता, फिर भी राजू मामाजी के पीछे लगा रहता है।
टके सेर मिलना (अर्थ – बहुत सस्ता मिलना)-
वाक्य प्रयोग – आजकल आलू टके सेर मिल रहे हैं।
टर-टर करना (अर्थ – बकवास करना/व्यर्थ में बोलते रहना)-
वाक्य प्रयोग – सुनील तो हर वक्त टर-टर करता रहता है। कौन सुनेगा उसकी बात?
टाँग खींचना (अर्थ – किसी के बनते हुए काम में बाधा डालना)-
वाक्य प्रयोग – रमेश ने मेरी टाँग खींच दी, वरना मैं मैनेजर बन जाता।
टाँग तोड़ना (अर्थ – सजा देना या सजा देने की धमकी देना)-
वाक्य प्रयोग – अगर सौरव ने दुबारा मेरा काम बिगाड़ा तो मैं उसकी टाँग तोड़ दूँगा।
टुकड़ों पर पलना (अर्थ – दूसरे की कमाई पर गुजारा करना)-
वाक्य प्रयोग – सुमन अपने मामा के टुकड़ों पर पल रहा है।
टें बोलना (अर्थ – मर जाना)-
वाक्य प्रयोग – दादाजी जरा-सी बीमारी में टें बोल गए।
टेढ़ी खीर (अर्थ – अत्यन्त कठिन कार्य)-
वाक्य प्रयोग – आई.ए.एस. पास करना टेढ़ी खीर है।
टक्कर खाना (अर्थ – बराबरी करना)-
वाक्य प्रयोग – जो धूर्त हैं उनसे टक्कर लेने से क्या लाभ ?
टपक पड़ना (अर्थ – सहसा आ जाना)-
वाक्य प्रयोग – हमलोग फ़िल्म जाने का कार्यक्रम बना रहे थे कि न जाने कहाँ से अध्यापक टपक पड़े और कार्यक्रम रद्द हो गया।
टाँय-टाँय फिस (अर्थ – तैयारी अधिक परिणाम तुच्छ)-
वाक्य प्रयोग – इतनी मेहनत की पर परिणाम टाँय-टाँय फिस।
टालमटोल करना (अर्थ – बहाना बनाना)-
वाक्य प्रयोग – मैंने उनसे पूछा, ‘टालमटोल मत कीजिए। साफ बताइए, आप मेरी मदद करेंगे या नहीं?’
टीस मारना/उठना (अर्थ – कसक/दर्द होना)-
वाक्य प्रयोग – कल रात से घाव टीस मार रहा है।
टुकुर-टुकुर देखना (अर्थ – टकटकी लगाकर देखना)-
वाक्य प्रयोग – भिखारी भीख माँग रहा था और उसका छोटा-सा बच्चा सबको टुकुर-टुकुर देखे जा रहा था।
टूट पड़ना (अर्थ – आक्रमण करना)-
वाक्य प्रयोग – सब लोगों को इतनी तेज भूख लगी थी कि खाना देखते ही वे टूट पड़े।
टोह लेना (अर्थ – पता लगाना)-
वाक्य प्रयोग – वह अचानक कहाँ भाग गई, किसी को नहीं मालूम अब उसकी टोह लेना आसान नहीं है।
टाँग पसारकर सोना (अर्थ – निश्चिंत सोना)-
वाक्य प्रयोग – सिकंदर उमड़ती वितस्ता को बहत्तर मील उत्तर बढ़कर अँधेरी रात में जबकि सेना समेत तैरकर पार कर रहा था, उस समय सराय जेहलम के भलेमानुस राजा पुरु रनिवास में टाँग पसारकर सोये हुए थे।
ट्रंप-कार्ड छोड़ना- (अर्थ – अंतिम कोशिश लगा देना)
टका-सा मुँह लेकर रह जाना- (अर्थ – लज्जित हो जाना)
टट्टी की आड़ में शिकार खेलना- (अर्थ – छिपकर बुरा काम करना)
टाट उलटना- (अर्थ – व्यापारी का अपने को दिवालिया घोषित कर देना)
टें-टें-पों-पों – (अर्थ – व्यर्थ हल्ला करना)