ए’ से शुरू होने वाले हिन्दी मुहावरे / Hindi Idioms start with ए
( ए ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे
‘ए’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।
एक आँख से सबको देखना (अर्थ –सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना)-
वाक्य प्रयोग – अध्यापक विद्यालय में सब बच्चों को एक आँख से देखते हैं।
एक लाठी से सबको हाँकना (अर्थ –उचित-अनुचित का बिना विचार किये व्यवहार)-
वाक्य प्रयोग – समानता का अर्थ एक लाठी से सबको हाँकना नहीं है, बल्कि सबको समान अवसर और जीवन-मूल्य देना है।
एक आँख न भाना (अर्थ –बिल्कुल अच्छा न लगना)-
वाक्य प्रयोग – राजेश का खाली बैठना उसके पिताजी को एक आँख नहीं भाता।
एड़ी-चोटी का पसीना एक करना (अर्थ –खूब परिश्रम करना)-
वाक्य प्रयोग – दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सीमा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।
एड़ी चोटी का जोर लगाना (अर्थ – बहुत परिश्रम करना)-
वाक्य प्रयोग – परीक्षा में प्रथम आने के लिए ईशा ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।
एक और एक ग्यारह होना (अर्थ –आपस में संगठित होकर शक्तिशाली होना)-
वाक्य प्रयोग – राजू और रामू पुनः मित्रता करके एक और एक ग्यारह हो गए हैं।
एक तीर से दो शिकार करना (अर्थ –एक साधन से दो काम करना)-
वाक्य प्रयोग – रवि एक तीर से दो शिकार करने में माहिर हैं।
एक से इक्कीस होना (अर्थ –उन्नति करना)-
वाक्य प्रयोग – सेठ जी की दुकान चल पड़ी हैं, अब तो शीघ्र ही एक से इक्कीस हो जाएँगे।
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे (अर्थ –एक जैसे स्वभाव के लोग)-
वाक्य प्रयोग – उस कक्षा में तो सब बच्चे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं- सबके सब ऊधम मचाने वाले।
एक ही नाव में सवार होना (अर्थ –एक जैसी परिस्थिति में होना)-
वाक्य प्रयोग – देखते हैं आतंकवादी क्या करते हैं – इस होटल में हम सब एक ही नाव में सवार हैं। अब जो होगा, सबके साथ होगा।
एड़ियाँ घिसना या रगड़ना (अर्थ –बहुत दिनों से बीमार या परेशान होना)-
वाक्य प्रयोग – रामू एक महीने से एड़ियाँ घिस रहा हैं, फिर भी उसे नौकरी नहीं मिली।
एक से तीन बनाना (अर्थ –खूब नफा करना, अनुचित लाभ उठाना)-
वाक्य प्रयोग – बरसात के मौसम में दुकानदार छातों से एक के तीन बनाने में लगें हैं।
एक न चलना (अर्थ –कोई उपाय सफल न होना)-
वाक्य प्रयोग – पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कारगिल पर कब्जा करने की बहुत कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों की बहादुरी के सामने उनकी एक न चली और उन्हें पीठ दिखाकर भागना ही पड़ा।
एक अनार सौ बीमार (अर्थ – वस्तु के लिए बहुत-से व्यक्तियों द्वारा प्रयत्न करना)-
वाक्य प्रयोग – मेरे पास पुस्तक एक है और माँगनेवाले दस छात्र हैं। यह तो वही बात हुई कि एक अनार सौ बीमार।
एक पंथ दो काज (अर्थ – एक कार्य से दो लाभ।)-
वाक्य प्रयोग – उसके साथ कारोबार करके तुमने एक पंथ दो काज साध लिए हैं।
एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा करती है (अर्थ – एक खराब चीज सारी चीजों को खराब कर देती है)-
वाक्य प्रयोग – कुछ मुनाफाखोरो की वजह से संपूर्ण व्यापारी वर्ग बदनाम हो रहा है सही कहा गया है एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
एक हाथ से ताली नहीं बजती (अर्थ – अकेला मनुष्य का दोष न होना)-
वाक्य प्रयोग – इस काम के लिए अकेले हिमांशु को दोष देना गलत होगा, वैसे भी ताली एक हाथ से नहीं बजती।
एक ही थैली के चट्टेबट्टे (अर्थ – सब एक समान होना)-
वाक्य प्रयोग –वो तीनों दोस्त एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
एक न एक रोग लगे रहना (अर्थ – शांती न मिलना, कोई न कोई समस्या रहना)-
वाक्य प्रयोग – ये कार मैंने पुरानी खरीदी दी, बस क्या बताऊँ यार इसे एक न एक रोग लगा रहता है।
एक न चलने देना (अर्थ – कुछ न कर सकना)-
वाक्य प्रयोग – वह तुम्हारी एक न चलने देगा
एक न सुनना (अर्थ – कोई बात न मानना)-
वाक्य प्रयोग – नीरू अपने माता-पिता की एक नहीं सुनती
एक म्यान में दो तलवारें नहीं समातीं (अर्थ – एक स्थान पर दो शक्तिशाली व्यक्ति नहीं रह सकते)-
वाक्य प्रयोग – दोनों को एक साथ मंत्री बनाना तो एक म्यान में दो तलवार रखने के समान है।
एक कान से सुनकर, दूसरे से उड़ा देना (अर्थ – किसी बात पर बिलकुल ध्यान न देना)-
वाक्य प्रयोग – अर्जुन आजकल अपने माता-पिता की बातें इस कान से सुनकर उस कान से निकाल देता है।
एक कान से सुनना और दूसरे कान से निकाल देना (अर्थ – किसी बात पर बिलकुल ध्यान न देना)-
वाक्य प्रयोग – अर्जुन आजकल अपने माता-पिता की बातें इस कान से सुनकर उस कान से निकाल देता है।
एक ही साँचे में ढलना (अर्थ – एक जैसी विचारधारा)-
वाक्य प्रयोग – उस परिवार के सभी सदस्य एक ही साँचे में ढल गए हैं।
एक सूत्र में बाँधना (अर्थ – संगठित करना, एक साथ लाना)-
वाक्य प्रयोग – अच्छा नेता अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बाँधने ल प्रयास करता है।
एकएक रग जानना (अर्थ – अच्छी तरह से परिचित होना)-
वाक्य प्रयोग – तुम मेरे सामने नाटक मत करो मैं तुम्हारी एक-एक रग जनता हूँ।
एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा (अर्थ – पहले से ही दोष होने पर दूसरा दोष भी आ मिलना)-
वाक्य प्रयोग – शोर के कारण पढ़ाई वैसे ही बाधित हो रही थी तभी बिजली और चली गई इसे कहते हैं एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा।