( ऐ ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे
‘ऐ’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।
ऐरा-गैरा नत्थू खैरा (अर्थ – मामूली व्यक्ति)-
वाक्य प्रयोग – सेठजी ऐरे-गैरे नत्थू खैरे से बात नहीं करते।
ऐरे-गैरे पंच कल्याण (अर्थ – मुफ्तखोर आदमी)-
वाक्य प्रयोग – स्टेशन पर ऐरे-गैरे पंच कल्याण बहुत मिल जाते हैं।
ऐसा-वैसा (अर्थ – साधारण, तुच्छ)-
वाक्य प्रयोग – राजू ऐसा-वैसा नहीं हैं, वह लखपति हैं और वकील भी हैं।
ऐंठना (अर्थ – किसी पर अकड़ना, क्रोध करना)-
वाक्य प्रयोग – मुझ पर मत ऐंठना, मैं किसी की ऐंठ बर्दाश्त नहीं कर सकता।
ऐसी की तैसी करना/होना (अर्थ –अपमान करना/होना)-
वाक्य प्रयोग – वह गया तो था मदन को धमकाने पर उलटे ऐसी की तैसी करा के लौट आया।