( ज्ञ ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे
‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।
ज्ञान बघारना (अर्थ – शेखी दिखाना, जानकार साबित करना) –
वाक्य प्रयोग – मुकेश कोई भी बात पूछो वह अपना ज्ञान बघारने लगता है।