‘त्र’ से शुरू होने वाले हिन्दी मुहावरे / Hindi Idioms start with त्र
( त्र ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे
‘त्र’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।
त्राहि-त्राहि करना (अर्थ – विपत्ति या कठिनाई के समय रक्षा / शरण के लिए प्रार्थना करना) –
वाक्य प्रयोग – बाढ़ आने से घर में पानी भर जाने पर लोग त्राहि-त्राहि करने लगे।
त्रिशुंक होना – (अर्थ – बीच में रहना / न इधर का, न उधर का) –
वाक्य प्रयोग : अच्छी फ़सल के चक्कर में किसान का घर गिरवी हो गया, एक प्रकार से वह त्रिशंकु हो गया।