‘व’ से शुरू होने वाले हिन्दी मुहावरे / Hindi Idioms start with व

( व ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे

‘व’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।

वक्त पड़ना (अर्थ – मुसीबत आना)-

वाक्य प्रयोग – वक्त पड़ने पर ही मित्र की पहचान होती है।

वज्र टूटना (अर्थ – भारी विपत्ति आना)-
वाक्य प्रयोग – रामू के पिताजी के मरने के पश्चात् उस पर वज्र टूट पड़ा।

विष घोलना (अर्थ – किसी के मन में शक या ईर्ष्या पैदा करना)-
वाक्य प्रयोग – राजू ने बनी-बनाई बात में विष घोल दिया।

विष उगलना (अर्थ – कड़वी बात कहना)-
वाक्य प्रयोग – कालू हमेशा राजू के खिलाफ विष उगलता रहता है।

वेद वाक्य (अर्थ – सौ प्रतिशत सत्य)-
वाक्य प्रयोग – हमारे शिक्षक की कही हर बात वेद वाक्य है।

वचन से फिरना (अर्थ – प्रतिज्ञा पूरी न करना)-
वाक्य प्रयोग – तुमने जैसा कहा है मैं वैसा कर दूँगा लेकिन अपने वचन से फिरना मत।

वारा-न्यारा करना (अर्थ – निपटारा करना, खतम करना)-
वाक्य प्रयोग – जब मेरा काम चलने लगेगा तो ऐसे कई लोगों का तो मैं वारा-न्यारा कर दूँगा।

वाहवाही लूटना (अर्थ – प्रशंसा पाना)-
वाक्य प्रयोग – काम कोई करना नहीं चाहता। सिर्फ बिना कुछ करे-धरे वाहवाही लूटना चाहते हैं।

वीरगति को प्राप्त होना (अर्थ – मर जाना)-
वाक्य प्रयोग – राणा प्रताप ने मुगल सेना का डट कर सामना किया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुए।

वक़्त पर काम आना (अर्थ – विपत्ति में मदद करना)-
वाक्य प्रयोग – सच्चे दोस्त ही वक्त पर काम आते हैं।

वार खाली जाना (अर्थ – चाल सफल न होना)-
वाक्य प्रयोग – इस बार तो वार खाली गया, आगे क्या होता है ?
वेद-वाक्य मानना (अर्थ – प्रमाण मानना)-
वाक्य प्रयोग – मैं गुरु की आज्ञा को वेद-वाक्य मानता हूँ।

विभीषण बनना (अर्थ – देशद्रोही बनना)-
वाक्य प्रयोग – विभीषण बनना देश-प्रेमियों को शोभा नहीं देता।

वीटो पावर लगाना- (अर्थ – अपना निषेधाधिकार प्रयुक्त करना)

विभीषण- (अर्थ – घर का भेदी/ भेदिया)

वचन हारना- (अर्थ – जबान हारना)

वचन देना- (अर्थ – जबान देना)




You might also like

error: Content is protected !!