‘य’ से शुरू होने वाले हिन्दी मुहावरे / Hindi Idioms start with य

( य ) से शुरू वाले हिन्दी मुहावरे

‘य’ से शुरू होने वाले हिन्दी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ, वाक्य में प्रयोग सहित इस लेख द्वारा उपलब्ध कराये गए है।

यमपुर पहुँचाना (अर्थ – मार डालना)-

वाक्य प्रयोग – पुलिस ने चोर को मारमार कर यमपुर पहुँचा दिया।

युक्ति लड़ाना (अर्थ – उपाय करना)-

वाक्य प्रयोग – अशोक हमेशा पैसा कमाने की युक्ति लड़ाता रहता।

यश गाना (अर्थ – प्रशंसा करना)-

वाक्य प्रयोग – यदि आप देश के लिए अच्छे काम करेंगे तो लोग आपका यश गाएँगे।

यारी गाँठना (अर्थ – मित्रता करना)-

वाक्य प्रयोग – पुलिस वालों से यारी गाँठना उसे महँगा पड़ा।

यश मिलना (अर्थ – सम्मान मिलना)-

वाक्य प्रयोग – देखें, इस चुनाव में किसे यश मिलता है ?

यमलोक भेजना- (अर्थ – मार डालना)

यश मानना- (अर्थ – कृतज्ञ होना)

युग-युग- (अर्थ – बहुत दिनों तक)

युगधर्म- (अर्थ – समय के अनुसार चाल या व्यवहार)

युगांतर उपस्थित करना- (अर्थ – किसी पुरानी प्रथा को हटाकर उसके स्थान पर नई प्रथा चलाना)