कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार / Corona virus prevention and treatment

कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार ?

वर्तमान में कोई टीका या विशिष्ट उपचार कोरोना के लिए उपलब्ध नहीं है, हालाँकि तकनीकी विकास के अंतर्गत कई टीके और विशिष्ट उपचार मौजूद हैं। लेकिन कुछ सावधानियों से हम कोरोना वायरस से रोकथाम कर सकत हैं :

  • सबसे पहले खुद को लोगों से अलग रखें ।
  • आप जिस कमरे में रह रहे हैं वहां शौचालय के साथ हवा की आवाजाही होनी ज़रुरी है।
  • हाथों को धोना कोरोना वायरस से बचने का सबसे अहम हथियार है ।
  • जब भी कहीं बाहर से आएं, किसी से हाथ मिलाएं या किसी के नज़दीक जाएं तो फौरन हाथों को हैंड वॉश, साबुन से धोएं ।
  • कोशिश करें कि हाथ न मिलाएं, किसी के नज़दीक न जाएं ।
  • हाथों से नमस्ते करें, चाहकर भी हाथ मिलाने से बचें ।
  • अगर छीकें या खांसी आ रही है तो मास्क लगाना अनिवार्य है ।
  • अगर छींके या खांसी नहीं आ रही तो बेवजह मास्क न लगाएं ।
  • घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
  • किसी भी प्रकार की भीड़ में जानें से बचें, जैसे – शादी, शोक सभा, बाज़ार आदि

कोरोना के वायरस से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए –

  • अगर छींक, खांसी हो तो मास्क पहनना अनिवार्य है ।
  • जिन लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार है उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखें ।
  • अगर कोई कोरोना संदिग्ध लगे तो फौरन नज़दीकी अस्पताल से संपर्क करें ।
  • जब भी बाहर से आएं तो हाथों को किसी साबुन या हैंड वॉश से धोएं ।
  • हाथों से मुंह को न छुएं, यानि हाथों को आंख, नाक और मुंह से दूर रखें।
  • यदि आखों या मुंह को छू लिया है तो फौरन किसी सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें ।

इस वायरस से बचने का एक ही तरीका है – सावधानी । यदि आप इन बुनियादी बातों का ध्यान रखेंगे तो कोरोना का यह वायरस आपको प्रभावित नहीं कर पाएगा ।

COVID-19 का कोई टीका, दवा

अभी नहीं। COVID-2019 को रोकने या इससे संक्रमित व्यक्ति के इलाज के लिए कोई टीका या दवा अभी तक नहीं बनी है, लेकिन इसका इलाज ढूंढा जा रहा है।

You might also like

error: Content is protected !!