छठ पूजा / Chhath Puja
भारत देश त्यौहारों का देश हैं जहाँ धर्म का अपना ही महत्व हैं. छठ पूजा में सूर्य देवता की उपासना कर उनका अभिवादन किया जाता हैं. उर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य हैं जिसका हमारे जीवन में विशेष महत्व हैं. हमारे देश में कृतज्ञ होना सिखाया जाता हैं जिसमे हम हर उस चीज़ के प्रति कृतज्ञ हैं जिसने हमारे जीवन में अपना योगदान दिया उसी तरह छठ पूजा के जरिये हम सूर्य देवता को धन्यवाद देते हैं. यही एक कारण हैं कि हम भारत वासी भावुक होते हैं हमें हमारे धर्म से ही कोमलता का भाव मिलता हैं और यही भाव हमें दिल से एक दुसरे का बनाता हैं और यही भाव हमें जीवन से जुड़ी हर सजीव और निर्जीव वस्तु का महत्व बताता हैं.