पर्यायवाची – भाग 3 / Synonyms – Part 3

इन्द्र- सुरेश, अमरपति, वज्रधर, वज्री, शचीश, वासव, वृषा, सुरेन्द्र, देवेन्द्र, सुरपति, शक्र, पुरंदर, देवराज, महेन्द्र, मधवा, शचीपति, मेघवाहन, पुरुहूत, यासव।
इंद्र का पुत्र- जयंत, उपेन्द्र, ऐंद्रि।
इंद्र का वज्र– कुलिश, वज्र, पवि, अशनि, भिदुर, भेदी शतकोटि।
इंद्र का हाथी- अभ्रमातंग, गजेन्द्र, ऐरावत।
इंद्रधनुष- इन्द्रायुध, शक्रधनु, ऋजुरोहित।

इंद्रपुरी- अमरावती, देवपुरी, इंद्रलोक, देवलोक।
इन्द्राणि– इन्द्रवधू, मधवानी, शची, शतावरी, पोलोमी।
इच्छा- अभिलाषा, अभिप्राय, चाह, कामना, ईप्सा, स्पृहा, ईहा, वांछा, लिप्सा, लालसा, मनोरथ, आकांक्षा, अभीष्ट।
इंतकाल- देहांत, निधन, मृत्यु, अंतकाल।
इंदु- चाँद, चंद्रमा, चंदा, शशि, राकेश, मयंक, महताब।
इंसान- मनुष्य, आदमी, मानव, मानुष।
इंसाफ- न्याय, फैसला, अद्ल।
इजाजत- स्वीकृति, मंजूरी, अनुमति।

इज्जत- मान, प्रतिष्ठा, आदर, आबरू।
इनाम– पुरस्कार, पारितोषिक, पारितोषित करना, बख्शीश।
इकट्ठा- समवेत, संयुक्त, समन्वित, एकत्र, संचित, संकलित, संग्रहीत।
इकट्ठा करना- सम्मिलित करना, समवेत करना, संयुक्त करना, मिलाना, जोड़ना, एक जुट करना, कोषबद्ध करना, संचित करना, जमा करना, बचाना, संकलित करना, संग्रहीत करना, एकत्र करना, ढेर लगाना।
इकरार- संविदा, नियमपत्र, करार, सट्टा, ठेका, पट्टा, वायदा, कौल, करार, प्रतिज्ञा।
इकरार करना- संविदा करना, पट्टा लिखना, अनुबंध लिखना, ठेका करना, इकरारनामा लिखना, सट्टा लिखना, करार करना।
इच्छुक- अभिलाषी, आतुर, चाहने वाला, आकांक्षी।
इठलाना- चोंचले करना, नखरे करना, इतराना, ऐंठना, हाव-भाव दिखाना, शान दिखाना, शेखी, मदांध मारना, तड़क-भड़क दिखाना, अकड़ना, मटकाना, चमकाना।
इतिहास- इतिवृत, प्रचीनकथा, पुरावृत्त, पूर्ववृत्तांत, पुराण, पूर्वकथा, अतीत कथा, पूर्ववृत।
इत्यादि- आदि, प्रभृति, वगरैह।
इनकार- अस्वीकृति, निषेध, अनंगीकरण, नकार, खंडन, प्रत्याख्यान, निवर्तन, प्रत्याख्या, अनंगीकार, अस्वीकार।
इमली- अम्लिका, चिंचा।
इरादा- निश्चय, संकल्प, विचार, अभिप्राय, प्रयोजन, आशय, उद्देश्य, हेतु, मंशा, नियत।
इर्द-गिर्द- मंडलाकार मार्ग में, चक्करदार रास्ते पर, घेरे में, चतुर्दिक, चारों दिशाओं में।
इशारा- संकेत, इंगित, लक्ष्य, निर्देश।
इशारे करना- संकेत करना, इंगित करना, मौन संभाषण करना, आँखों से भाव प्रकट करना।
इष्ट- वांछनीय, इंच्छित, अभीष्ट, मनोवांछित, इच्छायोग्य, श्रेय, मनोनुकूल, आराध्य, पूज्य पूजित।
इसलिए- अतः, अतएव, परिणामतः, फलतः, तदनुसार, तदनुरूप, इस कारण, इस वास्ते, उसके मुताबिक।
इलजाम- आरोप, लांछन, दोषारोपण, अभियोग।

इन्हें भी देखें

You might also like

error: Content is protected !!