बागवानी के प्रकार / Types of Horticulture

कई लोगो को बागवानी का शौक तो होता है पर वो अपनी बीमारी, वज़न,या खाली जमींन की कमी के कारण इस शौक को पूरा नहीं कर पाते, साथ ही हम अक्सर सोचते है की इसके लिए बड़ी जगह होना जरुरी है पर ऐसा नहीं है गार्डनिंग कई प्रकार से की जा सकती है जिनमें विभिन्न प्रकार की शैलियो,तकनीको और स्थान के हिसाब से पौधो का चुनाव शामिल है। आइये हम बागवानी के प्रकार के बारे में जाने।

बागवानी के मुख्य  प्रकार है

  1. कंटेनर (गमला) गार्डनिंग (container gardening)
  1. वाटर (पानी में) गार्डनिंग (water gardening)
  1. रैज़्ड (उभरा) बेड गार्डनिंग (raised bedgardening)
  1. इंडोर (घर के अन्दर) गार्डनिंग (indoorgardening)
  1. आउटडोर (घर के बाहर)गार्डनिंग (outdoor gardening)
  1. रॉक (पत्थर) गार्डनिंग (rock gardening)
  1. किचन (सब्जी) गार्डनिंग (kitchen gardening)
  1. ओर्नामेंटल (सजावटी) गार्डनिंग (ornamental gardening)
  1. सोइललेस (मिटटी रहित) गार्डनिंग (soillessgardening)
  1. शेड (छाया) गार्डनिंग (shade gardening)
  1. ग्रीनहाउस (छोटे पेडों को हरा रखने का घर) गार्डनिंग (greenhousegardening)
  1. पेरेनियल (सदाबहार) गार्डनिंग (perennialgardening)
  1. हर्ब (औषधि) गार्डनिंग (herb gardening)
  1. थीम्ड (विषय आधारित) गार्डनिंग (themed gardening)
  1. किड्स (बाल) गार्डनिंग (kids gardening)
  1. कम्युनिटी (समुदाय) गार्डनिंग (communitygardening)
  1. इंटेंसिव (गहन या घनी) गार्डनिंग(intensive gardening)
  1. फ्रूट (फ़ल) गार्डनिंग (fruit gardening)

You might also like

error: Content is protected !!